Ghazipur news: दोस्त – दोस्त न रहा: दोस्तो ने ही की थी सब्जी विक्रेता की गोमती नदी के पुल से धक्का देकर हत्या

गाजीपुर। दोस्तो ने ही सब्जी विक्रेता नीरज गुप्ता को गोमती नदी के पुल से धक्का देकर की थी हत्या। कोतवाली पुलिस ने मिश्रबाजार के सब्जी विक्रेता नीरज गुप्ता हत्याकांड का खुलासा किया और एक अभियुक्त सदानंद कुशवाहा निवासी सब्जी मंडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि 12.11.2025 की रात में हम अपने घनिष्ठ मित्र नीरज गुप्ता पुत्र अमरनाथ गुप्ता निवासी मुहल्ला मिश्रबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर को लेकर अपने साथी सूरज गुप्ता निवासी विशुनपुर,गाजीपुर की इर्टिगा गाड़ी से राहुल कुशवाहा पुत्र श्यामजी कुशवाहा और शेरू खान पुत्र अज्ञात निवासी नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ वाराणसी में घूमने के लिये जा रहे थे लेकिन हम लोग वाराणसी न जाकर कैथी टोल प्लाजा के पहले से ही वापस हो गये और जब गोमती नदी पुल पर पहुंचे तब नीरज ने कहा कि जब वाराणसी नहीं जा रहे हैं तब यही पर फोटो खिंचवा लिया जाय। तब हम लोग वहीं पुल पर रुक गये और पैदल ही पुल के दूसरी तरफ चले गये और फोटो खिंचवाते समय ही हम लोगों में कहा सुनी हो गयी क्यों कि उस समय हमको छोड़कर सभी लोग शराब पीये थे और उसी कहा सुनी में हमने और राहुल कुशवाहा तथा शेरु खान ने मिलकर नीरज को पुल से ही करीब 01.00 बजे रात में धक्का दे दिया जिससे वह गोमती नदी में गिर गया और हम लोग वहां वापस चले आये। साहब हमने अपने इसी मोबाइल से फोटो खींचा था जिसे डिलीट कर दिया है और नीरज का मोबाइल मेरे पास ही था और घर वापस आकर उसके मोबाईल से सिम निकाल कर अपने पास रख लिया और मोबाइल को तोड़ कूड़े दान फेंक दिया ।



