top newsउत्तरप्रदेशगाजीपुर न्यूज़ब्रेकिंग

Ghazipur news: गाजीपुर के अब्बासपुर विद्यालय के लिए सुरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, बच्चों की सुरक्षा पर संकट, उपमुख्यमंत्री से शिकायत



अब्बासपुर गांव में खाता संख्या 498 की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, उपमुख्यमंत्री से शिकायत

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम अब्बासपुर में विद्यालय के लिए सुरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। खाता संख्या 498 की यह भूमि अभिलेखों में परती के रूप में दर्ज है और विद्यालय उपयोग के लिए सुरक्षित बताई गई है, लेकिन आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पेड़ लगाकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त भूमि के पास ही प्राथमिक विद्यालय स्थित है। बच्चे जब इस जमीन पर खेलने जाते हैं तो कथित कब्जाधारियों द्वारा उन्हें मारपीट कर भगा दिया जाता है, जिससे बच्चों में भय का माहौल बन गया है। इतना ही नहीं, विद्यालय का जल निकास भी इसी भूमि से होता था, जिसे अवैध कब्जे के कारण पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे विद्यालय परिसर में जलभराव और गंदगी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
इस संबंध में कई बार उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है। शिकायतकर्ता विवेक सिंह कुशवाहा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने मांग की है कि खाता संख्या 498 की सरकारी भूमि को तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा विद्यालय के जल निकास की व्यवस्था पूर्ववत बहाल कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button