top newsउत्तरप्रदेशगाजीपुर न्यूज़ब्रेकिंग

Ghazipur news: यूपी-112 जन जागरूकता अभियान: नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन से गाजीपुर में लोगों को बताया आपात सेवा का महत्व



गाजीपुर। जनपद में आपात सेवा यूपी-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस महानिदेशक यूपी-112  नीरा रावत के निर्देशन तथा एएसपी ग्रामीण/नोडल अधिकारी डायल-112 के पर्यवेक्षण में यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ से भेजी गई टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक किया।
यह अभियान 29 और 30 दिसंबर 2025 तक चलाया गया, जिसके तहत नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। टीम ने जमानिया तहसील, शादियाबाद तिराहा और सैदपुर जैसे प्रमुख स्थानों पर गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के जरिए आमजन को यूपी-112 की सेवाओं की जानकारी दी।
एलईडी वैन पर प्रदर्शित संदेशों के माध्यम से कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम, महिला सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं, नाइट एस्कॉर्ट सेवा और आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया। वहीं नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने वास्तविक जीवन की परिस्थितियों को मंचित कर यह बताया कि अपराध, दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी आपातकाल में यूपी-112 पर कॉल कर कैसे त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्यक्ष संवाद के जरिए लोगों को यूपी-112 से जोड़ने का प्रयास किया गया और सहभागिता करने वालों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना था कि यूपी-112 का उपयोग करना हर नागरिक का अधिकार है और यह समय पर सहायता पाने का सशक्त माध्यम है।
इस जन जागरूकता कार्यक्रम का लक्ष्य आम जनता, छात्र-छात्राओं, महिलाओं और पुरुषों को किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने के लिए जागरूक और प्रेरित करना, समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा अपराधों की रोकथाम के प्रति लोगों को सतर्क करना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button