44W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone का धंदा चौपट करने आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone

by Ramu
Published on -

44W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone का धंदा चौपट करने आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone को आमतौर पर देखा जाये तो भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाले smartphone launch होते जा रहे।अगर आप भी कम बजट में एक धांसू smartphone लेने  के बारे में सोच रहे तो बता दे OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Smartphone को कम दामों में ले सकते हो।आइए जानते OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Smartphone के कैमरा और रेंज के बारे में विस्तार से।

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone के बेहतरीन स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आपको ये phone में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया जायेगा।जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। OnePlus smartphone में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया जायेगा।जो प्रोसेसर के लिए 6nm वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर सपोर्ट करेगा।वनप्लस smartphone में Android 13 आधारित OxygenOS 13 सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन कैमरा

OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone के धाकड़ कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में 108 Megapixel का मुख्य कैमरा सेंसर के साथ दो अन्य कैमरा सेंसर भी दिए जायेगे।जिसमें 8 Megapixel का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 2 Megapixel का सपोर्टेड कैमरा सेंसर दिया जायेगा।वही smartphone  में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया जायेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन बैटरी

OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone के  बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी।जो 67w के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी करेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन कीमत

OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में करीबन 19,999 हजार बताई जा रही।जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB ROM स्टोरेज भी दिया जायेगा।44W फ़ास्ट चार्जर के साथ iPhone का धंदा चौपट करने आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in