Ghazipur news: भांवरकोल कोटेदार पर राशन कार्ड में हेरा फेरी कर राशन उतारने का आरोप


गाजीपुर। भांवरकोल विकासखंड के के महेशपुर द्वितीय ग्राम सभा में एक पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा उसी ग्रामसभा के निवासी शिव शंकर यादव के पुत्र बृजेश यादव का नाम अपने परिवार के कार्ड सूची में डलवा दिया गया और पिछले 5 साल से राशन लिया जा रहा था। जब शिव शंकर यादव अपने बेटे के नाम का राशन कोटेदार से मांगते थे तो वह बताता था कि नाम कट गया है। इस दौरान कोटेदार ने प्रार्थी से कुछ रुपए राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के नाम पर लिया। उसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो शिव शंकर यादव ने अपने बेटे का नाम कहीं और से जुड़वाने का प्रयास किया। उसके बाद पता चला कि उनके बेटे का नाम तो चल रहा है और पिछले 5 साल से उसके नाम पर राशन कोई और ले रहा रहा है। इस मामले की शिकायत शिव शंकर यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एसडीएम मुहम्मदाबाद से किया है।उसके बाद एसडीएम ने उक्त मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार यह भी बात सामने आ रही है कि शिव शंकर यादव का मामला ही महेशपुर में नहीं बल्कि कई मृतकों के नाम से भी पिछले दो साल से राशन उतर जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी की जांच के बाद इसमें किस तरह की कार्रवाई की जा रही है।



