Chandauli news: मुगलसराय में बेखौफ चोरों का एक कारनाम, घर के बाहर बंधी 40 बकरियां उठा ले गए चोर

On: Wednesday, October 11, 2023 6:03 PM
---Advertisement---

Chandauli news : मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है. मंगलवार की रात कुढकला गांव में चोरो ने दो घरों के बाहर बंधी लगभग 40 बकरियां लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो घर के बाहर अपनी बकरियां नदारद देख सन्न रहा गया. उसके तत्काल रेलवे चौकी पहुच कर पुलिस को चोरी के मामलों को अवगत कराया, और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.

दरअसल कुढकला गांव निवासी संजय कुमार का बकरी पालन का काम करते है. उसी के सहारे अपनी आजीविका चलाते है. लेकिन मंगलवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने चहारदीवारी के अंदर बंधे पांच बकरियां खोल ले गए. भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो अपने बकरियो को खोजना शुरू कर दिया. लेकिन कही उसका पता नही चल सका.

इस दौरान मालूम चला कि गांव के ही सुदामा के दरवाजे पर भी बंधी लगभग तीन दर्जन बकरियो को चोरी हो गई. सभी बकरियों खोलकर ले गए. बकरी चोरी की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग तरह फैल गई. जिसको लेकर पूरे गांव सहित क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। वही लगातार चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बना गया है.

बकरी पालकों ने तत्काल रेलवे चौकी पर पहुचकर घटना से पुलिस को अवगत कराया और लिखित तहरीर देखर न्याय की गुहार लगाई. वहीं रेलवे चौकी प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि बकरियां चोरी का मामला संज्ञान में है. पुलिस चोरो को खोजने का प्रयास कर रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp